न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में रांची एयरपोर्ट पर राज्य में बढ़ती स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरतों को देखते हुए आम जन के लिए जीवन रक्षा उड़ान नाम की किफायती एयर एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की। सीएम हेमंत सोरेन ने एयर एम्बुलेंस की शुरुआत करते हुए कहा कि आज जिस एयर एम्बुलेंस की शुरुआत की गयी है, यह राज्य के हर वर्ग के लिए है, चाहे वह अमीर हो या गरीब, यह सेवा सबके लिए है। जो यह सेवा ले पाने में सक्षम नहीं है, सरकार उसके लिए इस सेवा की व्यवस्था करेगी। पैसे के अभाव में किसी को इलाज नहीं रुकेगा।
झारखंड के नागर विमानन विभाग और रेडबर्ग प्रा.लि. की पहले से हुई शुरुआत
बता दें, झारखंड में एयर एम्बुलेंस की शुरुआत झारखंड के नागर विमानन विभाग और रेडबर्ग प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौते के तहत हुई है। एयर एम्बुलेंस के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। बता दें, एयर एम्बुलेंस सेवा के लिए सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि सिर्फ एक कॉल करके यह सेवा ली जा सकेगी। झारखंड सरकार की ओर से शुरू गयी यह सेवा आम एयर एम्बुलेंस की तुलना में किफायती होगी। उदाहरण के लिए दिल्ली ले जाने के लिए आम एयर एम्बुलेंस में करीब सवा 6 लाख रुपये का खर्च आता है। लेकिन झारखंड की जीवन रक्षा उड़ान (Jharkhand Air Ambulance) पर यह खर्च 5 लाख रुपये आयेगा।
स्वास्थ्य सेवा में मजबूती के साथ खड़ा हो गया है झारखंड – सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में विषम भौगोलिक परिस्थितिया हैं। इसके बावजूद आज स्वास्थ्य सेवाओं में झारखंड दूसरे राज्यों की तुलना में बेहतर स्थिति में खड़ा हो चुका है। इतना ही नहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक के बाद एक नयी कड़ी जोड़ने का भी काम हम लगातार कर रहे हैं। ताकि राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। राज्य के अस्पतालों को दुनिया के आधुनिकतम उपकरणों से तो लैस भी कर रहे हैं और लोगों को अस्पतालों तक पहुंचाने में दिक्कत न हो इसके लिए सैकड़ों एम्बुलेंस सड़कों पर दिन-रात दौड़ा रहे हैं। जहां सड़कों का अभाव है, जहां एम्बुलेंस नहीं जा सकतीं वहां बाइक एम्बुलेंस की भी सेवा उपलब्ध करा दी गयी है। स्वास्थ्य को लेकर हम बेहतर सोच को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। मगर हम इतने से ही बस करने वाले नहीं है, अभी राज्य को सैकड़ों और एम्बुलेंस मिलने वाली हैं।
एयर एम्बुलेंस सेवा के लिए लोगों में उत्साह – हेमंत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शुरू की गयी एयर एम्बुलेंस सेवा को लेकर सकारात्मक बात कही कि अखबारों के विज्ञानन में सेवा के लिए जो सम्पर्क नम्बर जारी किये गये थे। उस पर करीब 250 लोगों के कॉल आये और सेवा लेने की बात भी कही। सीएम ने कहा कि हमारा ध्येय साफ है कि स्वास्त्थ्य सेवा सबके लिए समान होनी चाहिए। चाहे उसकी हैसियत कुछ भी हो। राज्य का नागरिक होने के कारण सबको समान स्वास्थ्य सेवा मिलनी चाहिए। हमने आज जिस एयर एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की है, वह सिर्फ पैसे वालों के लिए नहीं है। जिनके पास पैसे नहीं है, सरकार उनके लिए सेवा उपलब्ध करायेगी।
स्वास्थ्य सेवा में कई कड़ियां अभी जुड़ने बाकी – हेमंत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। राज्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए हमने बहुत कुछ जरूर किया है, लेकिन इनमें अभी कई और कड़ियां जुड़नी बाकी हैं। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स सेवाओं को पूरी तरह बदल दिया है। आज रिम्स में विश्व स्तरीय उपकरणों के साथ इलाज हो रहा है।
सड़कों के किनारे जगह-जगह बनेंगे हैलीपैड
हेमंत सोरेन ने एक बहुत बड़ी बात यह भी कही कि दुर्घटनाएं तो होती रहती हैं, लेकिन कई बार दुर्घटनाओं के शिकार समय पर इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाने के कारण दम तोड़ देते हैं। हम ऐसी व्यवस्था करना चाहते हैं कि राज्य में सड़कों के किनारे जगह-जगह हैलीपैड बनाये जायें। ताकि जरूरत पड़ने पर वहीं से उन्हें एयरलिफ्ट कर निकटतम अस्पतालों में पहुंचाया जा सके और उनकी जान बचायी जा सके।
कोरोना ने हमें बहुत कुछ सिखाया – सीएम हेमंत
मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा कि कोरोना ने राज्य, देश और दुनिया को परेशान तो किया ही, साथ ही दुनिया को बहुत कुछ सिखाया भी। कोरोना ने हमें यह सिखाया की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर रहनी चाहिए। स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर रहेंगी तो हम किसी भी आपदा से आसानी से निबट सकेंगे। हमने भी इस बात को समझा की स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होनी चाहिए। इसलिए स्वास्थ्य सेवाओं में नित नयी आ रही चुनौतियों के अनुसार खुद को ढालने का प्रयास कर रहे हैं। और राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने का प्रयास कर रहे हैं।
इनकी थी उपस्थिति
इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक इरफान अंसारी, विधायक राजेश कच्छप, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव श्रीमती वंदना डाडेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक के.एल.अग्रवाल, कैप्टन एस.पी. सिन्हा सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: आम जन की Air Ambulance की शुरुआत आज से, सीएम हेमंत राज्यवासियों को देंगे सौगात