समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Jharkhand में 2023 तक 200 गांवों को सोलराइज करने का लक्ष्य

Jharkhand aims to solarize 200 villages by 2023

न्यूज डेस्क/  समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

झारखण्ड राज्य सौर नीति 2022 के तहत 1000 गांवों को सोलराइज करने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए प्रथम चरण में 2023 तक झारखण्ड के 200 गांवों को सोलराइज करने की दिशा में सरकार ने कदम आगे बढ़ा दिया है,  ताकि गांवों को सोलराइज़ करके ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा, बिजली आपूर्ति की विश्वसनीयता और गुणवत्ता में सुधार, ग्रामीण आय को बढ़ाना, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सौर को एकीकृत करके रोजगार का अवसर प्रदान किया जा सके। इस कड़ी में गिरिडीह को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां घरेलू उपभोक्ता के लिए कुल 17 मेगावाट एवं वाणिज्यिक सेक्टर के लिए 5 मेगावाट का रूफटॉप पॉवर प्लांट, एक मेगावाट सोलर स्ट्रीट लाइट एवं ग्राउंड माउंटेड सोलर पॉवर प्लांट 18 मेगावाट का लक्ष्य रखा गया है । प्रथम चरण में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 5 मेगावाट रूफटॉप लगाने की कार्यवाही चल रही है।

कम्युनिटी बेस्ड सौर प्रतिष्ठानों के माध्यम से गांवों को बिजली

सौर नीति के तहत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों और ग्रामीणों को सशक्त करना चाहती है। इसके लिए सभी अड़चनों को दूर किया जाएगा, जिससे स्वास्थ्य केंद्रों, स्कूलों, पुलिस स्टेशनों जैसे संस्थागत केंद्रों को सौर ऊर्जा से बिजली उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही, ग्रामीणों द्वारा उपयोग किए जाने वाले दुकानों एवं कृषि कार्य में सौर ऊर्जा का उपयोग हो सके। सरकार का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित एमएसएमई को सशक्त करना भी है।

रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान

नीति के तहत बिजली की अधिक खपत वाले गांवों को प्राथमिकता देने का कार्य किया जाएगा। मध्यम आकार के गांवों या अधिक छोटे समूहों की पहचान करने का निर्देश सरकार ने दिया है। साथ ही, गांव में कृषि उद्योग में अतिरिक्त नौकरी के अवसर सृजित करने पर अधिक जोर दिया जाएगा।

यह भी मिला है निर्देश

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखण्ड के प्रत्येक जिले में चयन मानदंडों के आधार पर प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए सौर गांवों में तब्दील किए जाने वाले गांवों  की पहचान, चिन्हित गांवों की सूची उपायुक्तों के साथ साझा करने, गांवों में आजीविका को लेकर सौर ऊर्जा के नए प्रयोगों को लागू करने की संभावनाओं या क्षमता का आकलन करने, सामुदायिक सौर प्रतिष्ठानों के लिए उपयुक्त सरकारी और निजी भूमि वाले गांवों में भूमि बैंकों की पहचान कर नक्शा बनाने और गांवों की मांग को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित का निर्देश दिया है। किसानों को ध्यान में रखते हुए माइनर इरिगेशन में भी सौर ऊर्जा के उपयोग पर ध्यान देने का निर्देश मिला है।

यह भी पढ़ें: Jharkhand: मेदांता में है डायाफ्रामेटिक हर्निया के विशेष इलाज की सुविधा

Related posts

कटिहार पुलिस का कारनामा, थाने में आवेदन देने गए पीड़ित और परिजनों के साथ की मारपीट, फ़ोन पर दी भद्दी गालियां, AUDIO VIRAL

Sumeet Roy

Tokyo Olympics : Germany को हराकर India ने जीता Bronze, Men Hockey में भारत के चार दशक का सूखा खत्म, बधाइयों का तांता

Sumeet Roy

Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट में 28वां शतक लगाया, साढ़े तीन साल बाद जड़ी टेस्ट सेंचुरी

Manoj Singh