न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
झारखंड की हेमंत सरकार ने निजी क्षेत्रों में 75 फीसदी आरक्षण की घोषणा की थी, अब उसे धरातल पर उतारने का वक्त आ गया है। शनिवार को मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करीब दस हजार युवाओं को ऑफर लेटर सौंपेंगे। एक भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत ऑफर लेटर का वितरण करेंगे। कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कार्यक्रम स्थल मोरहाबादी मैदान में करीब 12 हजार लोगों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र वितररित करेंगे। मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे सहित आला अधिकारी ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिये हैं। इसके अलावा मंच को आकर्षक ढंग से तैयार किया गया है। इस मौके पर सरकार द्वारा निजी क्षेत्र में नियोजन को लेकर तैयार की गयी नियमावली को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जायेगा।
इस तरह वितरित किये जायेंगे नियुक्ति पत्र
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में करीब दस हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरियां का ऑफर लेटर दिया जाएगा। जिन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाना है, वे सभी अभ्यर्थी समारोह स्थल पर उपस्थित रहेंगे। इन अभ्यर्थियों के जिलावार बैठने की व्यवस्था समारोह स्थल पर की गयी है। मुख्यमंत्री सिर्फ 25 अभ्यर्थियों को सांकेतिक रू से ऑफर लेटर प्रदान करेंगे। श्रम विभाग की नियोजन पदाधिकारी नीरु कुमारी ने बताया कि समारोह में नगर विकास, कल्याण विभाग एवं कौशल विकास विभाग द्वारा भी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Vaccination: देश में आज से फ्री में लग रहा है Covid-19 बूस्टर डोज, झारखंड इस कारण से शुरू नहीं कर सका अभियान