न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
ईडी की कार्रवाई के बाद ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम पर सरकार ने भी अपनी आंखें टेढ़ी करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। सोमवार देर झारखंड सरकार के जल संसाधन विभाग ने इस सम्बंध में अधिसूचना जारी की है। जल संसाधन विभाग ने वीरेंद्र राम को ईडी के हिरासत में लिए जाने के कारण अगले आदेश तक निलंबित किया है। विभागीय अधिसूचना में कहा गया है कि निलंबन की अवधि में वीरेंद्र राम को झारखंड सरकारी सेवक के तहत जीवन निर्वाह भत्ता अनुमान्य होगा। हिरासत से रिहा होने पर वीरेंद्र राम जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर के पद पर योगदान कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 18 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद, मतगणना 2 मार्च को