न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस झारखंड-बिहार
रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के ठिकाने पर ईडी की टीम की छापेमारी कर भाजपा को झारखंड की हेमंत सरकार को घेरने का बड़ा मौका दे दिया है। ईडी की टीम उपायुक्त के साथ कई अंचल अधिकारियों और जमीन कारोबारियों के यहां भी छापेमारी कर रही है। मामला दरअसल, रांची के बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री का है, इसी को लेकर ईडी ने यह कार्रवाई की है।
ED की इस कार्रवाई पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘इनकी करतूतों और इनके ख़िलाफ़ उच्चाधिकारियों की जांच एवं कार्रवाई की रिपोर्ट को दबाये बैठे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को मैं ने कई बार पत्र लिखकर कार्रवाई का अनुरोध किया लेकिन वो चुप्पी साधे रहे।‘
बाबूलाल मरांडी के हमले के बाद गोड्डा के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने भी सीएम हेमंत सोरेन पर जोरदार हमला किया है। गोड्डा सांसद ने ट्वीट कर कहा-
मुख्यमंत्री जी मैं आपके केस से प्रभावित नहीं होता,अबतक 39 केस हो चुका है,आपके अधिकारी छविरंजन जिसके यहां ED की रेड चल रही है ने हिंदपीढ़ी के मुस्लिम गुंडों के साथ ज़मीन हड़पने का धंधा किसके संरक्षण में किया? कोई जबाब है आपके पास?’
मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी मैं आपके केस से प्रभावित नहीं होता,अबतक 39 केस हो चुका है,आपके अधिकारी छविरंजन जिसके यहाँ @dir_ed की रेड चल रही है ने हिंदपीढी के मुस्लिम गुंडों के साथ ज़मीन हड़पने का धंधा किसके संरक्षण में किया?कोई जबाब है आपके पास?
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) April 13, 2023
ट्विटर एक ऐसा माध्यम है जिसके सवाल-जवाब, आरोप-प्रत्यारोप में देर नहीं लगती, मौका मिलते ही लोग एक दूसरे पर पिल पड़ते हैं। गोड्डा सांसद का यह ट्वीट 10.34 AM पर किया गया है। लेकिन सीएम हेमंत सोरेन की ओर से 11.23 तक कोई जवाब नहीं आया है। शायद वह गोड्डा सांसद का जवाब देना मुनासिब नहीं समझते।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: रांची के पूर्व DC छवि रंजन पर ईडी ‘रेड’, तो बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी सीएम हेमंत सोरेन पर हुए ‘लाल’