Actress Riya Kumari murdered: झारखंड की अभिनेत्री रिया कुमारी (Riya Kumari) उर्फ़ Isha Alia की पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा (Howrah) में हत्या कर दी गयी है।
रिया कुमारी अपने फिल्म निर्माता पति प्रकाश कुमार (Prakash Kumar) और अपनी दो साल की बेटी के साथ कार से कोलकाता जा रही थीं।
इसी बीच उनके पति लघुशंका के लिए कार से बाहर निकले।
तभी तीन लोगों ने उन पर हमला कर उनसे लूटपाट शुरू कर दी। रिया पति को बचाने के लिए कार से बाहर आयीं और लूटपाट का विरोध करने लगीं। तभी एक लुटेरे ने उन्हें गोली मार दी। इसके बाद सभी लुटेरे वहां से फरार हो गये।
पुलिस के मुताबिक घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर बागनान थाना क्षेत्र में महिषरेखा के पास हुई। पुलिस के अनुसार, प्रकाश कुमार सुबह करीब छह बजे लघुशंका के लिए रुके थे।
तभी लूटपाट की यह घटना हुई और पति को बचाने की कोशिश की रिया कुमारी (Riya Kumari) उर्फ़ Isha Alia को लुटेरों ने गोली मार दी।

भटकते रहे प्रकाश कुमार, किसी ने नहीं की मदद
वारदात के बाद प्रकाश कुमार अपनी पत्नी को कार में लेकर मदद के लिए इधर-उधर भटकते रहे।
जब वह कुलगछिया-पिरताला में राजमार्ग के किनारे उन्होंने कुछ लोगों को देखा तो उन्हें आपबीती सुनाई।
इसके बाद प्रकाश पत्नी रिया को लेकर उलुबेरिया के एससीसी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल ले गये लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वारदात को लेकर जांच में जुट गयी है, रिया (Riya Kumari) उर्फ़ Isha Alia के पति प्रकाश से वह पूछताछ कर चुकी है।
पुलिस उन स्थानीय लोगों से भी बात करेगी जहां मदद के लिए प्रकाश ने संपर्क किया था।
पुलिस प्रकाश कुमार की कार को फॉरेंसिक जांच के लिए जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें: झारखंड: 2005 बैच के तीन IPS अधिकारियों का आईजी रैंक में प्रमोशन, अधिसूचना जारी
Actress Riya Kumari murdered