Population Control Campaign Deoghar: देवघर में एक डॉक्टर गांवों को जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों को परिवार नियोजन से जोड़ने की मुहिम चला रहा है। उसका प्रयास आखिरकार रंग लाया। उसके प्रयास के कारण सोनारायठाड़ी प्रखंड के मगडीहा पंचायत के मगडीहा गांव के शत-प्रतिशत लोगो ने अपना परिवार नियोजन करवा लिया है। अब जिला प्रशासन भी उसकी तारीफ़ कर रहा है।
आई स्पेशलिस्ट हैं डॉ. एन.डी. मिश्रा
देश में जनसंख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। इसको नियंत्रण के लिए सरकार और ज़िला प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रम और योजनाएं चलाए जा रहे है । बावजूद जागरूकता के अभाव में कम ही लोग इसे अपनाते हैं। ऐसे में देवघर शहर के आई स्पेशलिस्ट डॉ. एन.डी. मिश्रा ने जनसंख्या नियंत्रण को अपनी मुहिम बना लिया है। इस मुहिम को धरातल पर उतारने के लिए उन्होंने इसे वर्ल्ड रिस्पॉन्सिबल सिटिजन ऑर्गेनाइजेशन नाम दिया।अब इसी बेनर तले डॉ. एन.डी. मिश्रा लोगों को जागरूक कर सरकार और ज़िला प्रशासन द्वारा जनसंख्या नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम से जोड़ रहे हैं। उनके 5 साल के अथक प्रयास के कारण सोनारायठाडी प्रखंड के मगडीहा पंचायत के मगडीहा गांव के 1250 लोगों का शत-प्रतिशत परिवार नियोजन करवा दिया। जिसमें अधिकांश लोग मुस्लिम समाज से हैं।अब उनकी इस मुहिम को सफल बनाने वाले ग्रामीणों को कंबल, बच्चों को नए कपड़े मुफ्त में देकर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।अब परिवार नियोजन से जुड़ने वाले ग्रामीण इसके महत्व को दूसरे को बता रहे है।
देवघर से रंजीत कुमार की रिपोर्ट/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: पूजा सिंघल को जमानत के लिए अभी करना होगा और इंतजार
Population Control Campaign Deoghar