Jharkhand की चम्पाई सोरेन सरकार ने राज्य के 90 हजार अस्थाई कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। झारखंड सरकार विभिन्न विभागों में कार्यरत अपने अस्थायी 90 हजार कर्मचारियों को ईपीएफ का लाभ देगी। सरकार जिन अस्थायी कर्मचारियों को ईपीएफ का लाभ देगी, उनमें विभिन्न सरकारी विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों व अन्य सरकारी निकायों के सभी संविदा, दैनिक वेतन, आकस्मिक और आउटसोर्स एजेंसियों के जरिए कार्यरत कर्मचारी शामिल हैं।
इस संबंध में मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने राज्य के सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त और उपायुक्तों को निर्देश जारी कर दिए हैं। माना जा रहा है कि झारखंड सरकार की इस घोषणा के बाद राज्य के विभिन्न जिलों में लाभुक अस्थाई कर्मचारियों की संख्या और बढ़ सकती है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: आखिर ऐसा क्या हुआ कि भारतीय धड़ाधड़ स्विस बैंकों से निकाल रहे पैसे, 70 प्रतिशत खजाना खाली!
Jharkhand