Jharkhand: 8 रजिस्ट्रार का तबादला, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की अधिसूचना

Jharkhand: 8 registrars transferred, notification issued

झारखंड के 8 जिला अवर निबंधकों (रजिस्ट्रार) का ट्रांसफर किया गया है।  राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए सभी पदाधिकारियों को नये पदस्थापना वाली जगह पर योगदान देने का निर्देश दिया है।

किस रजिस्ट्रार का कहां हुई पदस्थापना
  • मिहिर कुमार का रांची से हजारीबाग
  • वाल्मीकि साहू का खूंटी से रांची
  • उज्ज्वल मिंज का धनबाद से सरायकेला
  • राम जी तिग्गा का सरायकेला से धनबाद
  • संतोष कुमार रजक का गोविंदपुर से रांची
  • ओलीवा एक्का का रांची से खूंटी
  • पदस्थापन के प्रतीक्षारत बालेश्वर पटेल का गिरीडीह
  • निबंधन निरीक्षक स्वेता कुमारी को दक्षिणी छोटानगपुर प्रमंडल के प्रभारी अप निबंधक महानिरीक्षक के रूप में तबादला

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: 31 जनवरी की रात से बिना सरकार के है झारखंड, क्या सोच रहे हैं राज्यपाल !