न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
झारखंड के करीब 500 फर्जी पारा शिक्षकों पर सरकार की नजर टेढ़ी हो गयी है। जिन शिक्षकों की बात हो रही है दरअसल इन शिक्षकों ने फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी पा ली थी, लेकिन अब उन पर गाज गिरने वाली है। क्योंकि राज्य सरकार न सिर्फ उन पर केस करेगी बल्कि आज तक उन्होंने जो भी वेतन लिया है, उसकी वसूली भी करेगी। शिक्षा विभाग ने प्राथमिकी दर्ज कर मानदेय वसूली का आदेश दे दिया है।
दरअसल, इस समय राज्य के करीब 61 हजार शिक्षकों के सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन चल रहा है। जिनमें से करीब 52 हजार पारा शिक्षकों के सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन हो चुका है। इस सर्टिफिकेट जांच में करीब 500 शिक्षकों के सर्टिफिकेट फर्जी पाये गये हैं। इसके बाद शित्रा विभाग ने इन शिक्षकों पर एक्शन लेने का मूड बना लिया। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सभी जिलों के अधिकारियों को कार्रवाई कर 31 जनवरी तक रिपोर्ट देने को कह दिया है। शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने बताया कि फर्जी प्रमाण पत्र पर पारा शिक्षक बने लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उन पर कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें: एक दूसरे के हो गये अथिया शेट्टी और केएल राहुल, फैंस दे रहे बधाइयां