Ramgarh Byelection : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के नामांकान के बाद स्क्रूटनी की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है। स्क्रूटनी में 2 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिये जाने के बाद भी 18 उम्मीदवार उपचुनाव में डटे हुए हैं। जिन दो उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया गया है, उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया था। नामांकन रद्द होने और नाम वापस लेने के बाद 18 उम्मीदवार अब चुनावी मैदान में हैं। निर्वाची पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय जन सेवा पार्टी के उम्मीदवार नितेश कुमार सिन्हा और निर्दलीय संजय कुमार के नामांकन रद्द किये गये हैं।
ये 18 प्रत्याशी अब चुनावी मैदान में
- बजरंग महतो (इंडियन नेशनल कांग्रेस)
- सुनीता चौधरी (आजसू पार्टी)
- युगन कुमार (नवोदय जनतांत्रिक पार्टी)
- संतोष कुमार महतो (झारखंड पार्टी)
- अजीत कुमार (निर्दलीय)
- इमाम सफी (निर्दलीय)
- कामदेव महतो (निर्दलीय)
- तुलेश्वर कुमार पासवान (निर्दलीय)
- धनंजय कुमार पुटुस (निर्दलीय)
- पांडव कुमार महतो (निर्दलीय)
- प्रदीप कुमार (निर्दलीय)
- फारुख अंसारी (निर्दलीय)
- मनोज कुमार बेदिया (निर्दलीय)
- महिपाल महतो (निर्दलीय)
- रामावतार महतो (निर्दलीय)
- रंजीत महतो (निर्दलीय)
- सहदेव कुमार (निर्दलीय)
- सुलेन्द्र महतो (निर्दलीय)
फिलहाल जो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, वो हैं बजरंग महतो (इंडियन नेशनल कांग्रेस), सुनीता चौधरी (आजसू पार्टी), युगन कुमार (नवोदय जनतांत्रिक पार्टी), संतोष कुमार महतो (झारखंड पार्टी), अजीत कुमार (निर्दलीय), इमाम सफी (निर्दलीय), कामदेव महतो (निर्दलीय), तुलेश्वर कुमार पासवान (निर्दलीय), धनंजय कुमार पुटुस (निर्दलीय), पांडव कुमार महतो (निर्दलीय), प्रदीप कुमार (निर्दलीय), फारुख अंसारी (निर्दलीय), मनोज कुमार बेदिया (निर्दलीय), महिपाल महतो (निर्दलीय), रामावतार महतो (निर्दलीय), रंजीत महतो (निर्दलीय), सहदेव कुमार (निर्दलीय) और सुलेन्द्र महतो (निर्दलीय).
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: संसद में प्रधानमंत्री मोदी का कांग्रेस पर कड़ा प्रहार- 2004-14 घोटालों और हिंसा का दशक
Ramgarh Byelection