JEE Main Results: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य-2023, सेशन 1 का परिणाम घोषित कर दिया है। इंजीनियरिंग की इस परीक्षा में 20 उम्मीदवारों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। 100 पर्सेंटाइल वाले सभी 20 पुरुष उम्मीदवार थे। यानी किसी भी महिला उम्मीदवार ने 100 पर्सेंटाइल हासिल नहीं किया। एनटीए 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल, 2023 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन 2023 के सत्र 2 का आयोजन करेगा।
इन छात्रों ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल स्कोर
- अभिनीत मजीती
- अमोघ जालान
- अपूर्वा समोता
- आशिक स्टेनी
- बिकिना अभिनव चौधरी
- देशांक प्रताप सिंह
- ध्रुव संजय जैन
- ज्ञानेश हेमेंद्र शिंदे
- दुग्गीनेनी वेंकट युगेश
- गुलशन कुमार
- गुथिकोंडा अभिराम
- कौशल विजयवर्गीय
- कृष गुप्ता
- मयंक सोनी
- एन के विश्वजीत
- निपुण गोयल
- ऋषि कालरा
- सोहम दास
- सुथार हर्षुल संजयभाई
- वाविलला चिदविलास रेड्डी
किस पेपर में कितने परीक्षार्थी
- जेईई मेन पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक.) 8,60,064
- पेपर 2ए और पेपर 2बी (बी. आर्क, बी. प्लानिंग) 46,465
जेईई मेन 2023 का परिणाम घोषित, 20 उम्मीदवारों का 100 पर्सेंटाइल स्कोर – https://t.co/jjk7Ar3nXX @samacharplusjb @DG_NTA#JEEMain2023
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) February 7, 2023
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट को उड़ाने का आया धमकी भरा कॉल, 10 फरवरी को पीएम मोदी आने वाले हैं मुम्बई
JEE Main Results