प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भ्रष्टाचार के आरोप में बुधवार को जदयू विधान पार्षद (एमएलसी) राधाचरण सेठ को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम राधाचरण सेठ से पूछताछ कर रही है। बालू सिंडिकेट में फंसे राधाचरण पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। अधिकारियों के अनुसार पूछताछ पूरी होने के बाद ही सेठ को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा जहां ईडी जदयू नेता को रिमांड पर लेने की मांग करेगी।
60 बैंक अकाउंट किए गए फ्रीज
आयकर की कार्रवाई को आधार बनाकर 6 जून, 2023 को प्रवर्तन निदेशालय ने सेठ के पटना, हजारीबाग, धनबाद और कोलकाता के साथ ही देश भर में कुल 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी।
इस कार्रवाई में एक करोड़ से अधिक नकद और 11 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज मिले थे। बैंक में छह करोड़ जमा होने की जानकारी भी मिली थी। इसके बाद सेठ के करीब 60 बैंक अकाउंट भी फ्रीज किए गए थे।
छापेमारी में मिले सबूतों के आधार पर इसी साल अगस्त में राधाचरण सेठ और उनके पुत्र कन्हैया से प्रवर्तन निदेशालय की स्थानीय टीम ने लंबी पूछताछ की थी। इस पूछताछ के क्रम में प्रवर्तन निदेशालय को कई अहम जानकारियां मिली थी, जिनसे सेठ के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को और मजबूती मिली थी।
BREAKING: JDU के MLC राधाचरण सेठ को पटना के ED कार्यालय लेकर पहुंची CRPF की टीम, पास से 2 बैग बरामद, देखिये मीडिया से क्या बोले सेठ#patna #patnanews #buharnews #radhacharanseth pic.twitter.com/qJCX10M7Cc
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) September 13, 2023