भागलपुर : विवादित और आपत्तिजनक बयानों के लिए चर्चित गोपालपुर से जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल (Gopal Mandal) एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। इस बार उन्होंने गणतंत्र दिवस पर नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में झंडोत्तोलन के दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ प्रसाद और अपने कार्यकर्ता से बदसलूकी की। दरअसल नवगछिया के अनुमंडल कार्यालय में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम के दौरान जदयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) को जब खाली कुर्सी नहीं मिली तो वह वहां कुर्सी ढूंढने लगे, कुर्सी ना मिलने पर उन्होंने इसके बाद बवाल करना शुरू कर दिया और दूसरे की कुर्सी खींचने लगे।
इस दौरान विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) को जिसने भी समझाने और शांत करने की कोशिश की, वह उसके साथ ही अभद्र व्यवहार करने लगे। जब जदयू के कार्यकर्ता गोपाल मंडल के करीब बैठने पहुँचे तो उन्होंने कार्यकर्ता के साथ अभद्रता की। जिसके बाद एसडीपीओ ओम प्रकाश को बीच बचाव कर के मामला शांत करना पड़ा। गोपाल मंडल पीछे की ओर से कुर्सी और सोफा मंगवा कर मंच के बाहर बैठे और अपने परिवार के लोगों को भी बैठाया।
पहले भी कर चुके हैं ऐसी हरकत
विधायक (Gopal Mandal) का ये कोई नया मामला नहीं है। इसके पहले भी विधायक गोपाल मंडल कुर्सी पर बैठने को लेकर बवाल काट चुके हैं। इसके पहले साल 2023 में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर नवगछिया पुलिस लाइन में सोफे पर बैठने को लेकर पूर्व सांसद अनिल यादव के साथ झड़प कर चुके हैं। बिहार कृषि विश्विद्यालय और तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान भी कुर्सी को लेकर उन्होंने हंगामा खड़ा किया था ।
भागलपुर से राजीव ठाकुर की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें : क्या है ‘एक राष्ट्र एक समय’, जिसको लेकर केन्द्र सरकार तैयार कर रही है मसौदा?