JDU Leader Firing Nawada: बिहार के नवादा में आपराधियों का तांडव, JDU नेता और महादलित मुखिया Ranvijay Paswan पर ताबड़तोड़ फायरिंग

JDU Leader Firing Nawada

JDU Leader Firing Nawada: नवादा में बेखौफ बदमाशों ने कार पर सवार नारदीगंज पंचायत के जदयू मुखिया रणविजय पासवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया है. इस गोलीबारी में मुखिया के XUV वाहन पर सवार उनके ममेरे भाई राजबली पासवान के बांह में गोली लगी है वहीं हमलावरों ने मुखिया के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है

गोलीबारी की घटना नारदीगंज थाना क्षेत्र के दललपुर गांव स्तिथ ईट भट्टा के पास की बताई जाती है गोलीबारी में घायल राजबली पासवान को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उन्हें चिकत्सक ने पावापुरी बीम्स रेफर कर दिया गोलीबारी में घायल राजबली पासवान बिहार शरीफ के नई सराय के बताए जाते है.

पीड़ित नारदीगंज पंचायत के मुखिया रणविजय पासवान ने बताया की रात 11 बजे अपने ममेरे भाई के साथ अपनी xvv कार से घर गांव की ओर लौट रहे थे तभी थाना क्षेत्र के दललपुर गांव में स्तिथ दललपुर ईट भट्टा के पास 4 की संख्या में रहे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया है पीड़ित मुखिया ने नारदीगंज थाना क्षेत्र के पड़पा गांव के निवासी मुकेश सिंह, टून टून सिंह ,अरविंद सिंह और विक्की सिंह पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है

पुरानी रंजिश को लेकर वाहन पर सवार मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है हालांकि इस गोलीबारी में नारदीगंज पंचायत के मुखिया रणविजय पासवान वाल वाल बच गए है वहीं इस गोलीबारी में उनका ममेरा भाई राजवली पासवान घायल हो गए है जिनका इलाज चिकित्सक द्वारा जारी है फिलहाल घटना की सूचना पर नारदीगंज थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी है

बता दे 13 जून की देर रात जिले के पकरीवराबा प्रखंड के बुधौली पंचायत के मुखिया पप्पू मांझी के सिर में गोली मारकर बेखौफ बदमाशों ने मुखिया को मौत के घाट उतार दिया था.

ये भी पढ़ें: 16 सौ साल पुराना गौरव लौटने की शुरुआत, नालंदा विश्वविद्यालय के नवीन परिसर का आज उद्घाटन

JDU Leader Firing Nawada