झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (JBKSS) के अध्यक्ष जयराम महतो को उनकी जमानत याचिका पर कोर्ट से राहत नहीं मिली है। दो साल पुराने मामले में उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। मगर अपर न्यायायुक्त अमित शेखर की कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत का याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे खारिज कर दिया है।
जयराम महतो के खिलाफ यह मामला दो वर्ष पुराना हा। दो साल पहले के विधानसभा घेरने के मामले में रांची की नगड़ी पुलिस 1 मई 2024 को जयराम महतो को गिरफ्तार करने के लिए बोकारो पहुंची थी। जयराम महतो गिरिडीह लोकसभा सीट के नामांकन करने बोकारो समाहरणालय पहुंचे थे, उस समय वह जनसभा करने के बहाने फरार हो गये थे। गिरफ्तारी की लटकती तलवार के बीच जयराम महतो ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर अग्रिम जमानत की गुहार लगाई थी। मगर उनकी याचिका खारिज कर दी गयी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: नशे के कारोबार पर पुलिस का फिर प्रहार, एक करोड़ का डोडा जब्त