‘देश में सबसे गंदा पानी कुंभ में है, जहां लाशें फेंक दी गयी हैं’, जया बच्चन के इस बयान से मचा बवाल, गिरफ्तारी की हुई मांग

Jaya Bachchan on Mahakumbh Water: समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने सोमवार (3 फरवरी) को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का पानी दूषित हो गया है क्योंकि भगदड़ में मारे गए लोगों के शव नदी में फेंक दिए गए थे. अभिनेता-राजनेता ने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर आम लोगों के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाया.

संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए जया बच्चन ने कहा, ‘इस समय पानी सबसे अधिक प्रदूषित कहां है? यह कुंभ में है. (भगदड़ में मारे गए लोगों के) शव नदी में फेंक दिए गए हैं, जिसके कारण पानी दूषित हो गया है. वास्तविक मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. आम लोग कुंभ में आने वाले लोगों को कोई विशेष उपचार नहीं मिल रहा है और उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है.’

जया बच्चन का गंभीर आरोप

जया बच्चन ने दावा किया, ‘शवों का कोई पोस्टमॉर्टम नहीं किया गया था और भगदड़ पर ‘पूरी तरह से पर्दा डाला गया’ था, जिसमें 29 जनवरी को 30 लोग मारे गए थे और 60 अन्य घायल हो गए थे. यही पानी वहां के लोगों तक पहुंच रहा है. वे (भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार) इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दे रहे हैं और पूरी तरह से आंख में धूल झोंकने का काम किया जा रहा है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘वे जल और जल शक्ति पर भाषण दे रहे हैं. वे झूठ बोल रहे हैं कि करोड़ों लोगों ने उस स्थान का दौरा किया है. किसी भी समय उस स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में लोग कैसे इकट्ठा हो सकते हैं?’ इसके अलावा समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित कई विपक्षी दलों ने भी उत्तर प्रदेश सरकार पर कुंभ में मौतों की वास्तविक संख्या को ‘छिपाने’ का आरोप लगाया है और संसद में इस पर चर्चा की मांग की है.