समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर मनोरंजन

Jawan Movie: Jawan के trailer ने बड़े पर्दे पर मचाया तहलका, लेकिन Shahrukh के नए लुक की ट्रोलिंग के बीच फिल्म पर उठे कई सवाल

jawan shahrukh bald look

Jawan Movie: हाल ही में लॉन्च हुए Jawan फिल्म के ट्रेलर में  Producer Risabh Kumar और  Bollywood Superstar Shahrukh Khan की लाजवाब जोड़ी ने एक बार फिर अपने सहयोग से दर्शकों का दिल जीत लिया है. Shahrukh Khan के बहतरीन प्रदर्शन के साथ मनोरंजक कहानी ने प्रशंसकों को टिकटों के लिए उत्सुकता से कतार में खड़ा कर दिया है. हालांकि फिल्म की उम्मीद की गयी सफलता के बीच अपने गंजे लुक को लेकर Shahrukh अनावश्यक और जबरदस्त ट्रोलिंग का निशाना बने हुए हैं.

Jawan फिल्म Shahrukh Khan की बेहतरीन एक्टिंग के तहत एक निडर और देशभक्त सैनिक की जिंदिगी की कहानी है. इस फिल्म में ड्यूटी के दौरान सैनिकों के बलिदान और चुनौतियों को दिखाया गया है. आज के डिजिटल युग में ट्रोलिंग एक बहुत ही आम सी घटना बन गई है और इसी दौरान जवान मूवी में एक स्टार के रूप में Shahrukh की सराहना करने के बजाय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके गंजे लुक को लेकर अलग ही controversy देखने को मिल रही है.

जहां एक फिल्म अभिनेता हर तरह के रोल के लिए खुद को बदलने की अपनी कोशिश पर गर्व करते हैं, वहीं दर्शकों का एक वर्ग ऐसा भी है जो किसी फिल्म के किसी एक पहलू को लेकर ही  उसे डिफेम करती रहती है. किसी फिल्म की ब्लॉकबस्टर होने में को-स्टार की लुक के बजाय उसकी परफॉरमेंस और मेहनत से भी आंका जाना चाहिए.

 

वहीं ट्रोलिंग के तूफान के बीच Shahrukh के फैंस और कुछ  मशहूर हस्तियों ने खान को अपना समर्थन दिया है. जबकि “Jawan” बॉक्स ऑफिस पर राज  करने की उम्मीद कर रही है, Shahrukh के गंजे लुक की ट्रोलिंग से फिल्म की होने वाली कमाई में भी दिक्कत आने की संभावना है. इसके अलावा अब, स्क्रिप्ट की चोरी का आरोप लगाते हुए Producer’s Council में निर्देशक एटली के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. आरोप लगाया जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म Jawan की कहानी विजयकांत की Perarasu के हुबहू है, जो 2006 में रिलीज़ हुई थी.

एक नई रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म निर्माता मनिकम नारायणन ने Jawan के निर्माताओं पर plagiarism का आरोप लगाते हुए तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल (टीएफपीसी) में शिकायत दर्ज करवा दी है. बताते चले कि मेकर्स द्वारा Jawan Movie को सितंबर के पहले हफ्ते में रिलीज़ करने की बात कही गयी थी. इस बारे में आपके क्या विचार हैं? शेयर करे समाचार प्लस से.

इसे भी पढें: Jawan Teaser: शाहरुख खान का ऑनस्क्रीन लुक आया सामने, पहली बार दिखे गंजे