JAS Promotion: Hemant Soren सरकार ने चार IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की तरफ से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है. वहीं सरकार ने 64 ADM को प्रमोशन दिया है. इसकी भी अधिसूचना जारी कर दी गई है.
झारखंड सरकार ने चार IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसके तहत श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के विशेष सचिव कमलेश्वर प्रसाद सिंह को स्थानांतरित करते हुए झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. वहीं, झारखंड लोक सेवा आयोग के सचिव नेसार अहमद को स्थानांतरित करते हुए बागवानी का डायरेक्टर बनाया गया है.
इसके अलावा झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के क्षेत्रीय निदेशक अजय कुमार सिंह को पशुपालन डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव चंदन कुमार को स्थानांतरित करते हुए कृषि डायरेक्टर बनाया गया है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी की है. इसके साथ ही 64 ADM को सरकार ने प्रमोशन दे दिया है।
इसे भी पढें: Love Jihad: खुद को पुलिस अफसर बता और धर्म छिपाकर की थी छह शादी, रांची से पकड़ा गया
इसे भी पढें: Raghubar Das ने हेमंत सरकार को दी चुनौती, कहा- कल ही लागू करिए 1932 खतियान
JAS promotion