January Exam Calender 2025: जनवरी महीने में इन भर्तियों के होंगे एग्जाम, यहां से चेक करें वैकेंसी वाइज डेट्स

January Exam Calender 2025: हमारे देश के विभिन्न राज्यों में विभिन्न भर्तियां लगातार चलती निकलती रहती हैं। भर्ती में चयनित होने के लिए एग्जाम का आयोजन किया जाता है। जल्द ही नया साल शुरू होने वाला है और इस नए महीने में कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) एग्जाम टियर 2, नैनीताल क्लर्क आदि महत्वपूर्ण एग्जाम आयोजित किये जाएंगे। अगर आप भी विभिन्न भर्तियों की तैयारियों में लगे हैं तो यहां से जनवरी 2025 माह में आयोजित होने वाले सभी एग्जाम की डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।

जनवरी 2025 माह में आयोजित होने वाले एग्जाम

इन सबके अतिरिक्त जनवरी 2025 माह में एसबीआई क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2024 (SBI Clerk Recruitment 2024 (Prelims) FOR LADAKH UT INCLUDING LEH & KARGIL VALLEY (CHANDIGARH CIRCLE) भी प्रस्तावित है।

परीक्षा तिथियों से कुछ दिन पूर्व जारी होंगे एडमिट कार्ड

इन भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। प्रवेश पत्र एग्जाम कंडक्टिंग बॉडी द्वारा परीक्षा से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। ध्यान रखें कि अभ्यर्थी इन भर्ती परीक्षाओं में जब भी शामिल होने जाएं तो प्रवेश पत्र की प्रति एवं एक वैलिड पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट/ वोटर आईडी कार्ड) अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं ताकि आपका वेरिफिकेशन हो सके। पहचान पत्र एवं एडमिट कार्ड उपलब्ध न करवा पाने पर आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

फरवरी में भी आयोजित होंगी महत्वपूर्ण परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 9 और 10 फरवरी 2025 को करवाया जायेगा। इसके साथ ही यूपीएससी की ओर से Combined Geo-Scientist (Preliminary) Examination 2025 और Engineering Services (Preliminary) Examination 2025 का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 9 फरवरी 2025 को करवाया जाएगा। अन्य भर्तियों की एग्जाम डेट घोषित होते ही इस पेज को अपडेट कर दिया जाएगा।

January Exam Calender 2025:

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *