समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर मनोरंजन

NMACC Launch Day 2: मॉडर्न प्लस ट्रडिशनल लुक से Janhvi Kapoor खींचा सबका ध्यान, खूबसूरती के दीवाने हुए फैंस!

image source : social media

NMACC भारत का अपनी तरह का पहला, बहु-विषयक सांस्कृतिक स्थान है क्योंकि यह संगीत, रंगमंच, ललित कला और शिल्प में भारत की बेहतरीन प्रस्तुतियों को प्रदर्शित करता है। मुंबई में शुक्रवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) की शुरुआत हो गई. लॉन्च के दूसरे दिन पर भी तमाम सितारे पहुंचे थे जिनमें एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) भी शामिल थीं. जाह्नवी (Janhvi Kapoor) पहले दिन पर तो नहीं आई थीं, लेकिन दूसरे दिन पर एक्ट्रेस के लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया! इस बड़े और खास लॉन्च इवेंट के लिए जाह्नवी ने एक मॉडर्न प्लस ट्रडिशनल आउटफिट चुना था जिसमें उनकी खूबसूरती और निखरकर आ रही थी. जाह्नवी (Janhvi Kapoor) को देख उनके फैंस की दीवानगी और बढ़ गयी है.

image source : social media
image source : social media

श्रीदेवी और बोनी कपूर (Sridevi Boney Kapoor) की बड़ी बेटी और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को हाल ही में एनएमएसीसी लॉन्च (NMACC Launch) के दूसरे दिन पर, एक बेहद खूबसूरत लुक में स्पॉट किया गया जिसकी फोटोज एक्ट्रेस ने खुद शेयर की हैं.

 

image source : social media
image source : social media

जाह्नवी कपूर ने इन फोटोज को कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम (Janhvi Kapoor Instagram) पर शेयर किया है और इस लुक में हसीना बहुत सुंदर लग रही हैं. यहां आपको उनके लुक की एक छोटि झलक नजर आ रही होगी.

image source : social media
image source : social media

जाह्नवी का लुक मॉडर्न और ट्रडिशनल का एक परफेक्ट मिश्रण है. एक स्ट्रैपलेस गाउन को जाह्नवी ने एक दुपट्टे और इंडियन ज्वेलरी के साथ पेयर किया है.

image source : social media
image source : social media

एक्ट्रेस NMACC के लॉन्च इवेंट के दूसरे दिन के लिए इतना तैयार हुई थीं. इस फोटो में भी आप देख सकते हैं कि किस तरह एक स्ट्रैपलेस गाउन में जाह्नवी अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं.

ये भी पढ़ें :अकेले में ही देखें सीरीज ‘Rana Naidu’, बोल्ड सीन्स और गालियों ने पार कर दी अश्लीलता की हद

Related posts

Overseas flights : 15 दिसंबर से देश में नहीं शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, DGCA ने लिया ये बड़ा फैसला

Manoj Singh

बिहार सरकार में इस मंत्री ने गिनाई गठबंधन की मजबूरियां, ’74 सीटें जीतीं फिर भी मुख्यमंत्री जेडीयू को दिया’

Manoj Singh

अमित खरे पीएम मोदी के सलाहकार नियुक्त, एजुकेशन पॉलिसी तैयार करने में रही है अहम भूमिका

Manoj Singh