Jamtara Train Accident: जिले के विद्यासागर और कालाझरिया के बीच ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मामले में जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है. हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. रेलवे के वरीय अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. मरने वालों में से एक की पहचान सिकंदर नाम के युवक बताया जा रहा है, जो झाझा का रहने वाला था और बेंगलुरु जा रहा था. दूसरे का नाम मनीष कुमार बताया जा रहा है जो सासाराम बिहार का रहने वाला था।
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए आसनसोल डीआरएम चेतना नंद सिंह ने दुख प्रकट किया. उन्होंने बताया कि यह हादसा बुधवार रात 7 बजकर 10 मिनट के आसपास हुई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. जबकि इसमें कोई अन्य घायल नहीं हुआ है.
डीआरएम ने बताया कि भागलपुर से यशवंतपुर जा रही अंग एक्सप्रेस को चिंगारी निकलने के शक में रोका गया था. डीआरएम ने बताया कि अंग एक्सप्रेस के ड्राइवर और गार्ड ने जांच की तो सबकुछ ठीक था, जिसके बाद उसे रवाना कर दिया गया. डीआरएम ने बताया कि उसी वक्त दूसरी लाइन पर धनबाद आसनसोल पैसेंजर ट्रेन गुजर रही थी, जिसकी चपेट में दो लोग आ गए. उन्होंने बताया कि जब इस बाबत पैसेंजर ड्राइवर से पूछा गया तो उसने कहा कि वो गोलाई में सीटी देते हुए आ रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ.
डीआरएम चेतना नंद सिंह ने बताया कि घटना की जांच के तुरंत एक टीम बनाई गई है, गुरुवार सुबह से हेडक्वार्टर की टीम भी घटना की जांच करेगी. इस बाबत रेलवे बोर्ड के बड़े अधिकारियों से भी बात हुई है. घटना की पूरी जांच की जाएगी. खानापूर्ति नहीं की जाएगी. किस और किनके वजह से यह दुखद घटना घटी है, इसकी जांच होगी, साथ ही यह भी तय किया जाएगा कि आगे से ऐसी गलती ना हो. डीआरएम ने जिला प्रशासन के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.