जामताड़ा से अजय की रिपोर्ट
Jamtara: जामताड़ा(Jamtara) साइबर (cyber)थाने की पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के जरदाहा गांव से चार साइबर अपराधियों को धर दबोचा है। साइबर पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बरादहा गांव में छापेमारी कर 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान दो अपराधी भागने में सफल रहे. पुलिस ने इनके पास से 7 मोबाइल फोन, 13 सिम कार्ड बरामद किया है.
ये हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में अशरफ अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, शाहबाज अंसारी और सुल्तान अंसारी को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान फरार दो साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है और उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार अपराधियों पर साइबर थाना कांड संख्या 7/22 आईटी एक्ट के तहत दर्ज कर आरोपियों को कोविड जांच के बाद जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें : Coronavirus Cases: भारत में पिछले 24 घंटों में Covid के 40 हजार से भी ज्यादा मामले, इतनी हुई मौत