जामताड़ा : सत्यानंद झा बाटुल के आवास पहुंचे हिमंता, टिकट कटने से नाराज चल रहे नेता जी को मनाने की कोशिश

satyanand jha batul

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड के पूर्व मंत्री और असंतुष्ट भाजपा नेता सत्यानंद झा ‘बाटुल’ से मुलाकात की है। सरमा ने झा से आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपना नामांकन वापस लेने का आग्रह किया है। कथित तौर पर भाजपा टिकट से वंचित किए जाने के बाद झा ने नाला निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया था। नाला निर्वाचन क्षेत्र उन 38 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है, जहां 20 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा।

सरमा झारखंड चुनाव के लिए भाजपा के सह-प्रभारी भी हैं। वे झा से मिलने जामताड़ा जिला पहुंचे थे। उन्होंने झा को नामांकन वापस लेने और चुनाव में भाजपा का समर्थन करने के लिए मनाने की अपनी मंशा जाहिर की। सरमा ने स्पष्ट किया कि ‘हम उन्हें टिकट नहीं दे सकते थे’, उन्होंने कहा कि झा ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का फैसला इसी इनकार की वजह से लिया।

भाजपा ने नाला सीट के लिए माधव चंद्र महतो को उम्मीदवार बनाया है, जहां उनका मुकाबला झामुमो के रवींद्र नाथ महतो से होगा, जो विधानसभा अध्यक्ष भी हैं। झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होने हैं, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।