जामताड़ा से अजय सिंह की रिपोर्ट
Jamtara News: जामताड़ा में बृहस्पतिवार को बराकर नदी में हुए नाव हादसे में 14 लापता लोगों का शव 5 दिन चले राहत अभियान के बाद एनडीआरएफ की टीम ने सभी लापता लोगों का शव बरामद कर लिया है.
बृहस्पतिवार को शाम 5:00 बजे हुई नाव हादसे के बाद देवघर, रांची और पटना से आई एनडीआरएफ की विशेष टीम ने राहत अभियान चलाकर 3 दिनों में 14 शवों को बरामद कर लिया है. हालांकि एनडीआरएफ का बचाव अभियान 5 दिनों तक चला. एनडीआरएफ की टीम ने आज बराकर नदी में बचाव कार्य करते हुए छह अन्य शवों को भी बरामद कर लिया है. लापता 14 लोगों के शवों के बरामद होने के बाद एनडीआरएफ ने राहत अभियान बंद कर दिया है.
इधर इस नाव घटना को लेकर विधानसभा में आज हेमंत सोरेन ने नाव हादसे में मृत परिजनों को चार चार लाख मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं विधानसभा में उन्होंने सदस्यों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही बराकर नदी पर पुल बनेगा.
आज जिन लापता लोगों का शव बरामद किया उनमें से हादसे के शिकार हुए नाव के नाविक का भी शव बरामद किया गया है.
बराकर नदी में नाव हादसा, लापता 14 लोगों का शव हुआ बरामद- UPDATE@jamtarapolice @NDRFHQ @Dist_Admin_Jmt pic.twitter.com/jKICI3d2Tx
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) February 28, 2022
इसे भी पढ़ें: मॉब लिंचिंग के शिकार रूपेश पांडे के माता-पिता मिले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से, बेटे के लिए मांगा न्याय
Jamtara news