जामताड़ा से 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 32 मोबाइल, 37 फर्जी सिमकार्ड और 5 मोटरसाइकिल भी बरामद

Jamtara News: जामताड़ा साइबर पुलिस ने बिहार,बंगाल,महाराष्ट्र और कर्नाटक में फर्जी लिंक भेजकर और स्मार्ट मीटर के नाम पर साइबर अपराध के जरिए लोगों के बैंक खाते से पैसा उड़ने वाले गिरोह के जामताड़ा मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने साइबर अपराध के लिए कुख्यात जामताड़ा के नारायणपुर थाना अंतर्गत बांस पहाड़ी में निर्माणाधीन मकान में छापेमारी कर 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 32 मोबाइल 37 फर्जी सिम कार्ड और 5 महंगी मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से पांच आईफोन भी बरामद किया है इसका इस्तेमाल साइबर अपराध के लिए किया जा रहा था.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक एहतेशाम बकारिब ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए इन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी  बिहार और पश्चिम बंगाल ,कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में लोगों को फर्जी लिंक भेज कर और स्मार्ट मीटर लगवाने के नाम पर साइबर ठगी किया करता था. गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है. गिरफ्तार सभी अपराधी जामताड़ा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.