गृह मंत्री अमित शाह के गाड़ी चालकों पर बयान के बाद जमशेदपुर के NH 33 को गाड़ी चालकों ने किया जाम, पुलिस ने बरसाई लाठियां

jamshedpur news

गृह मंत्री अमित शाह के गाड़ी चालकों के बयान के बाद जमशेदपुर NH 33 को गाड़ी चालकों ने किया जाम । कहा विदेश का कानून यहां नही चलेगा बोल घंटो चालकों ने किया NH जाम जहां पुलिस बहुत समझने के बाद किया लाठी चार्ज। कहा कुछ चालको का मांग है जिसको।लेकर यह जाम किया गया था जिसे खाली करा लिया गया है। ज्ञाता हो की केंद्र सरकार का बयान आया की एक्सीडेंट के बाद घायल को अस्पताल नही पहुंचाने वालो को पांच लाख का जुर्बाना या दस वर्ष की सजा की घोषणा की गई थी जिसके विरोध में आज यह जाम चालको ने किया जहा चालको का अपना परेशानी दिखा बोले वेतन का पता नही और कानून बड़ा बड़ा नही चलेगा।

जमशेदपुर से इन्द्रजीत सिंह की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: झारखंड हाई कोर्ट और रांची सिविल कोर्ट में कल से कामकाज शुरू