अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा जमशेदपुर का Jubilee Park, देखिए गेट के बाहर आपसी विवाद में मारपीट का LIVE VIDEO

jamshepdur fight, jamshedpur news

जमशेदपुर के जुबली पार्क के एक नंबर गेट अपराधियों का अड्डा बन गया है आए दिन अपराधी इस इलाके शहर के विभिन्न इलाकों में घटना को अंजाम देते है.और असामाजिक तत्व इस इलाके को सेफ जोन मानते है. वैसे आज पूरे इलाके में अफरा तफरी उस वक्त मच गईं जब चार पांच युवक घोसा खाने दुकान पर पहुंचा दुकान के हरकत से नाराज होकर युवको ने दुकान के मालिक पर हमला कर दिया और जमकर पिटाई की । यह हमला छेड़खानी को लेकर किया गया । हालांकि जब तक लोग कुछ समझ पाए यह युवक मारपीट कर निकलता बना. हालांकि इस चौक पर यह कोई पहली घटना नहीं है.अपराधी इस चौक से पूरे शहर में अपराधी घटना को अंजाम देते आ रहे हैं। वैसे कुछ लोगों का कहना है कि पैसा को को लेकर मारपीट हुई है जबकि जुबली पार्क एक नंबर गेट से मात्र 50 मीटर की दूरी पर एसपी कार्यालय और उपयुक्त कार्यालय है.