जमशेदपुर की महिला प्रोफेसर पर सास ने लगाया जान से मारने का आरोप, देखिए VIRAL VIDEO

jamshedpur news

जमशेदपुर के बहुचर्चित करीम सिटी कॉलेज के मास कॉम कॉलेज डिपार्टमेंट की  हेड नेहा तिवारी पर सास को प्रताड़ित करने और तकिया से मुह दबाकर जान से मारने का आरोप लगा है. हालांकि यह आरोप कोई और नहीं सास गीता तिवारी ने लगाई है.वैसे गीता  तिवारी ने एक वीडियो वायरल करके अपनी बात प्रशासन तक पहुंचाई है. हालांकि इस मामले में सीताराम डेरा थाना में एक लिखित शिकायत भी दर्ज किया गया है.  वैसे गीता तिवारी का आरोप है कि इसकी बहू बेटा दोनों प्रताड़ित कर रहा है.उनकी बहू अपने मां के कारण इसे प्रताड़ित  कर रहा है. जबकि यह ऑक्सीजन पर है. कुछ दिन  पहले टाटा मैन हॉस्पिटल से वापस आई है. उसके बाद उनकी बहू नेहा तिवारी और प्रताड़ित करने लगी है जबकि 2 साल से यह् बेड पर पड़ी है.उधर नेहा तिवारी अपने पति के साथ घर छोड़कर किसी दूसरे जगह रह रही है.और अकेले अपनी सास को छोड़ दी है और वह भी एक सर्वेंट के हवाले. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही  है. जहा कैमरा पर बोलने से पुलिस कतरा रही है.