Little Miss India 2025: जमशेदपुर के क्लास 2 की छात्रा ने जमशेदपुर सहित पूरे झारखंड का नाम रौशन कर दिया है इस छात्रा ने लिटिल मिस इंडिया प्रतियोगिता 2025 का ख़िताब जीता है. बता दें की यह छात्रा गुलमोहर हाई स्कूल की कक्षा 2 की छात्रा अद्रिशा है. इसने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता लिटिल मिस इंडिया एशिया 2025 का खिताब जीतकर स्कूल और शहर का नाम रोशन किया है. एम वी प्रोडक्शंस द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर से 40 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. विजेता को दो लाख ₹ का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया.
अद्रिशा ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व के बल पर सभी आठ राउंड सफलता पूर्वक पूरा कर यह मुकाम हासिल किया है. प्रतियोगिता में इंटरव्यू राउंड, स्पोर्ट्स राउंड, टैलेंट राउंड, क्राउन फोटोशूट, नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड, रैंप वॉक के टॉप 5 राउंड और प्रश्नोत्तर राउंड शामिल थे. विशेष रूप से नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में अद्रिशा ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की पोशाक में मंच पर उतरी. अद्रिशा की मां अंकिता स्कूल की शिक्षिका है और वह नाना- नानी के घर रहती है. नाना – नानी ने अद्रिशा की सफलता पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह झारखंड में रनअप रही है. अभी एशिया में जीतकर हम लोगों का मान बढ़ाया है. अद्रिशा की रुचि मॉडलिंग में है. वह जहां तक जाना चाहेगी, हम लोग सब साथ देंगे.