Jamshedpur News: जमशेदपुर के मानगो में एक पंचर दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक, देखें VIDEO

jamshedpur news, jamshedpur fire

Jamshedpur News: मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 14 में एक पंचर दुकान में गुरुवार को आग लग गई। आग लगने से दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। बताते हैं कि 50 हजार कीमत का सामान जलकर खाक हुआ है। पंचर बनाने का सारा सामान, टायर आदि जल गया है। मशीन भी जल गई है।

 

दुकान में आग लगने की जानकारी मिलने पर दुकान मालिक मोहम्मद असलम दौड़कर दुकान पर पहुंचे। तो देखा पूरी दुकान जल रही थी। उन्होंने किसी तरह आग बुझाई। मोहम्मद असलम ने बताया कि यही दुकान उनके जीने का सहारा थी। किसी से वह रोजी-रोटी चलाते थे। ईद के दिन जहां सब लोग खुशियां मना रहे हैं। मोहम्मद असलम के घर में गम पसर गया है।

इसे भी पढें: मानव एवं प्रकृति का है अन्योन्याश्रय संबंध! सरहुल महोत्सव में शामिल होकर राज्यपाल ने सुन्दर व्याख्या