Jamshedpur News: लगातार दलमा जंगल के हाथियों के तांडव और जंगल के लकड़ियों की कटाई के साथ पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने पर वन विभाग हुआ सर्तक। एक एलईडी पर वीडियो फिल्म के मध्यम से जंगल क्षेत्र के गांव से लेकर शहर में लाएगी जागरूकता। कहा यह जरूरी कदम है जिसका लाभ महीना भर में दिखेगा, कहा यहा के लोग करते है नेचर से प्यार।
जंगल, पशु-पक्षी से लेकर प्रकृति को बचाए रखने के लिए जागरूकता अभियान के मध्य नजर वन विभाग एक रथ रवाना किया जो एलईडी पर एक फिल्म के मध्यम से जिले के लगभग गांव क्षेत्र में भ्रमण करेगी जिसमे जंगल की लकड़ियों की कटाई पर रोक और जंगल के हाथियों से बचाव और जंगलों में कई लापरवाही से बचाने के उपाय प्रदर्शित किया गया है ।जिसमे सर्प के काटने से उपाय से लेकर मनुष्य मानव लड़ाई से बचाव के उपाय के साथ जंगल कैसे बचाए रखा जाए इसकी जानकारी दी गई है।
अपर मुख्य संरक्षक ने विस्तार से बताया यह जागरूकता अभियान कितना खास है। वहीं DFO ममता प्रायद्रशी ने कहा यह बहुत जरूरी कदम है जिसका लाभ आगमी दिनो में दिखाई पड़ेगा।
इसे भी पढें: Banna Gupta Viral Video: बुरे फंसे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री Banna Gupta, अश्लील चैट करते Video Viral
Jamshedpur News