चांडिल शहरी क्षेत्र में हाथी की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल, गजराज ने कई घरों को किया क्षतिग्रस्त

Jamshedpur

Jamshedpur: सरायकेला चांडिल वन क्षेत्र में एक विशाल टस्कर हाथी की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल है। यह हाथी दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के गज परियोजना से भटकते हुए भोजन की तलाश में चांडिल शहरी क्षेत्र पहुंचा है। मंगलवार सुबह यह हाथी चांडिल बाजार के दुर्गा मंदिर प्रांगण पहुंच गया और मंदिर के गेट और चहार दीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया।

इसके अलावा, राज्य के मुख्य मंत्री के मामा गुरु चरण किस्कू की घरों में भी गजराज ने हमला कर दिया। गजों ने कमरे का गेट तोड़कर वहां रखे जन वितरण प्रणाली का अनाज भी चटक गया और सारे सामान भी बिखेर दिये। इतना ही नहीं, हाथी ने घर के बाहर खड़ी एक मारुति वैन को भी नुकसान पहुंचाया।

गुरुचरण किस्कू ने मंगलवार की सुबह इस घटना की जानकारी चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी को दी, जिसके बाद वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। इन दिनों ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में गजों की आतंक से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।