जमशेदपुर: चलती कार में घरेलू सिलेंडर फटा, कार ड्राईवर जलकर ख़ाक

jamhsedpur aag, jamshedpur car aag, jamhsedour car, jsr creta aag, jamshedpur creta aag, jamshedpur cylinder, जमशेदपुर कार आग

जमशेदपुर शहर में दर्दनाक घटना घटी, चलती कार में घरेलू सिलेंडर फटा, कार में मौजूद व्यक्ति जलकर हुआ राख, पूरी कार आग के गोले में हुई तब्दील , बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पहुंचे, और प्रशासन को इस बात की सूचना दी,,मगर कार जल कर राख हुआ वही चालक कंकाल में तब्दील हो गया

घटनास्थल पर पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुटी, वही पुलिस मृतक के पहचान कर ली है जिसका नाम सुनील बताया जा रहा है,,मरीन ड्राइव रोड की घटना है जो सुबह सुबह बीती है मृतक व्यक्ति की पहचान सुनील अग्रवाल के रूप में हुई है जो जिया हेरिटेज का रहने वाला था, वही घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डीएसपी मौके पर पहुंचे, फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच जांच में जुटी

इसे भी पढ़ें: लातेहार में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, 8 गाड़ियों में लगाई आग