समाचार प्लस
Breaking अपराध झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Jamshedpur Crime: जमशेदपुर में छापेमारी करने गयी पुलिस पर हुआ पथराव, ASI समेत तीन जवान घायल

jamshedpur crime

Jamshedpur Crime: परसुडीह थाना अंतर्गत राहरगोड़ा निवासी दो लोगों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर ही पथराव कर दिया गया. इस घटना में दो एएसआई समेत तीन घायल हो गए. मामला परसुडीह थाना क्षेत्र के राहरगोड़ा का है. दरअसल, राहरगोड़ा निवासी दो आरोपियों को पुलिस पकड़ने गई थी. एएसआई सतीश कुमार पांडेय, एएसआई सुरेंद्र शर्मा और राजकुमार छापेमारी करने पहुंचे थे. इसी दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.

सभी जान बचाकर मौके से भागने लगे. इसी बीच लोगों ने सतीश के सिर पर पत्थर से वार किया. घटना के बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से सतीश को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच लेकर पहुंचे. सतीश के सिर पर गंभीर चोटें आई है. हालांकि, दोनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि फिलहाल सभी घायल पुलिस कर्मियों की स्थिति बेहतर है. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढें: हिमालय से लेकर रांची तक डोली धरती, नेपाल के जाजर कोट-रूकुम में भारी तबाही, 132 की मौत