जमशेदपुरः टाटा स्टील अपने संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की 186वीं जयंती (Birth Anniversary Jamsedji Tata) 3 मार्च 2025 को जमशेदपुर में भव्य से मनायी जाएगी। तीन दिन के उत्सव के इस मौके पर शहर के कई पार्क और चौराहे रौशनी से जगमग रहेंगे। चाहे ,जुबली पार्क,हो या शहर के दर्जनों छोटे बड़े पार्क या फिर चौक ,चौराहे. यहां तक कि सड़कों के दोनों तरफ भी विद्युत् सज्जा की जाती है. इस मौके पर कई कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.
पड़ोसी राज्य के लोगों का उमड़ता है हुजूम
इस कार्यक्रम को देखने जमशेदपुर और झारखंड के लोग ही नहीं, बल्कि बिहार, बंगाल और उड़ीसा राज्य से लोग आते हैं. गौरतलब है कि इस मौके पर जुबली पार्क में लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की जाती है, जिस कारण यहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. इस खास मौके पर जमशेदपुर के 20 से ज्यादा खास जगहों, इमारतों और कई गोल चक्करों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : ‘Hemant Soren झारखंड को इस्लामिक राज्य बनाना चाहते हैं…’ बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने खड़ा किया सवाल