Jammu Kashmir Voting: जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान आज, 10 साल बाद जनता कर रही विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग

Jammu Kashmir Voting, Jammu Kashmir इलेक्शन, Jammu Kashmir Voting live, Jammu Kashmir Voting election, j&k election

Jammu Kashmir Voting: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. 10 साल बाद जम्‍मू-कश्‍मीर के लोग मुख्‍यमंत्री चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं. सात जिलों में पहले चरण की 24 सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कुल 90 सीटें हैं. जिनमें  47 घाटी में और 43 जम्मू में हैं. सुरक्षा को लेकर चुनाव आयोग जम्‍मू-कश्‍मीर में 3 चरणों में मतदान करा रहा है. दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे तथा अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. पहले चरण के चुनाव में 35,500 प्रवासी कश्मीरी मतदाता. जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में स्थापित 24 विशेष मतदान केंद्रों पर वोट डाल सकते हैं.