Jammu Kashmir में उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के ऊपरी इलाकों में जारी मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े दो आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को मार गिराया. अधिकारियों ने बताया कि एक और आतंकवादी खंडरा टॉप पर अभियान क्षेत्र में छुपा हुआ है और उसे मार गिराने के प्रयास जारी हैं.