जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोरचा ने अब तक 74 सीटों पर उम्मीदवारों की नामों की घोषणा कर दी है. इस सूची में जयराम महतो खुद बेरमो सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. इस तरह जयराम ने डुमरी और बेरमो दोनों सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. वहीं रांची सीट से प्रत्याशी को भी बदला गया है. अब रांची सीट से प्रेम नायक की जगह राजकिशोर महतो को उम्मीदवार बनाया गया है. शनिवार को जयराम की पार्टी ने नौ उम्मीदवारों की घोषणा की. जिसमें बेरमो से जयराम महतो,चंदनक्यारी से अर्जुन रजवार, खिजरी से सरिता तिर्की, गोमिया से अमरेश महतो, लिट्टीपाड़ा से मार्क बास्के, सारठ से अजहर अंसारी,जामा से देबिन मुर्मू, मांडू से बिहारी महतो, शिकारीपाड़ा से अविनाश हेंब्रम और रांची से राजकिशोर महतो को उम्मीदवार बनाया है.