Jairam Mahto : डुमरी विधायक जयराम महतो के समर्थकों ने बोकारो स्थित CCL ढोरी प्रक्षेत्र के सेंट्रल कॉलोनी मकोली में क्वार्टर संख्या D-02 पर कब्जा कर लिया. जब पुलिस और सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची तो समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया और वहां बवाल मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर विधायक जयराम महतो देर रात 1 बजे पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान उनकी पुलिस से तीखी बहस हुई. 19 दिसंबर को उक्त क्वार्टर को प्रशिक्षु खनन अधिकारियों के लिए आवंटित किया गया था.विधायक जयराम महतो ने कहा, “हम इन पुलिस वालों से नहीं डरते, विधायकी को अपनी जेब में लेकर चलते हैं.” उन्होंने अपने समर्थकों से कहा, “अब नहीं चलेगा, हम दो हमारे दो, तीन बच्चे पैदा करें, दो को पढ़ाएं और एक को बलिदान देने के लिए तैयार रहें.”
Jairam Mahto ने CCL क्वार्टर पर कब्जा को लेकर देर रात किया हंगामा, पुलिस से हुई झड़प, देखें VIDEOhttps://t.co/PLZfyHeiTf#jairammahto #jairammahtonews #jairammahtojharkhand #jharkhandpolice #samacharplus pic.twitter.com/sTu1Y1iVLR
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) December 26, 2024
यहां तुम लोग भी तीन-चार बाल-बच्चा पैदा करो और एक को बदला लेने के लिए तैयार करो. चाहे दरोगा हो, एसपी हो या डीसी हो. इन लोगों से बदला लेना ही होगा, तभी ये लोग समझेंगे. ये बातें सीसीएल में क्वार्टर के अवैध कब्जा मामले को लेकर डुमरी विधायक जयराम महतो ने अपने समर्थकों से कहीं.
डुमरी विधायक जयराम महतो रातू 2 बजे सेन्ट्रल कॉलोनी, सीसीएल ढोरी क्षेत्र में क्वार्टर लेने पर अड़े हुए थे. चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के मकोली ओपी स्थित सेन्ट्रल कॉलोनी में जयराम समर्थकों द्वारा अवैध रूप से क्वार्टर कब्जा करने पर स्थानीय पुलिस एवं सीआईएसएफ के जवान पहुंचे, जिनकी सूचना समर्थकों द्वारा विधायक जयराम महतो को दी गई. इसके बाद जयराम महतो भी वहां पहुंच गए और वहीं पर उपस्थित मजिस्ट्रेट को काफी खड़ी-खोटी सुना दी. बताया गया कि सीसीएल ने अपने कर्मी को आवास आवंटित किया था. वही क्वार्टर लेने के लिए विधायक जयराम महतो अड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें: नये साल की शुरुआत राहत से या आफत से! 5 बड़े बदलाव आपकी जेब कितना डालेंगे असर!
Jairam Mahto