लाठीचार्ज में युवक की मौत के खिलाफ Jairam Mahto ने किया बोकारो बंद का आह्वान, सड़कों पर उतरे लोग

Jairam Mahto, Jairam Mahto bokaro, bokaro bandh, bokaro news, bokaro update, bokaro latest news, bokaro crime, jairam mahto vs shweta singh

Bokaro Band News: गुरूवार को बीएसए में विस्थापितों के नियोजन को लेकर प्रदर्शन के दौरान एक युवक की मौत के बाद बोकारो में बवाल हो गया है। विस्थापितों ने शुक्रवार को बोकारो बंद का एलान किया है। जिसका आजसू और जयराम महतो (Jairam Mahto ) की पार्टी जेएलकेएम ने अपना समर्थन दिया है। शुक्रवार को बुलाये गये बंद का असर शुक्रवार अहले सुबह से देखने को मिल रहा है।

बंद समर्थकों ने इलेक्ट्रो स्टील के बस को सेक्टर-4 में आग के हवाले कर दिया। विस्थापितों के बंद को देखते हुए शहर के चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इससे पहले गुरूवार को बोकारो स्टील गेट पर जयराम महतो और स्थानीय विधायक श्वेता सिंह के समर्थकों में झड़प हो गई थी। श्वेता सिंह डुमरी विधायक जयराम महतो के अपने विधानसभा क्षेत्र में आने को लेकर नाराज हो गई थी। इस विवाद के दौरान श्वेता सिंह के समर्थकों ने जयराम महतो की गाड़ी में लगे नेम प्लेट को तोड़ दिया था।