Jaipur: राजस्थान के जयपुर में एक कोचिंग सेंटर में अचानक जहरीली गैस फैलने का मामला सामने आया है। इससे 12 छात्र-छात्राएं बेहोश भी हो गई, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान दो छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला जयपुर के महेश नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग संस्थान का है। यहां रविवार (15 दिसंबर) को अचान
मामले को लेकर पुलिस ने क्या बताया?
इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि गटर की गैस या संस्थान में ऊपर छत पर बने किचन के धुंए की वजह से हुआ।
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गटर से बदबू आने और भवन की छत पर बनी रसोई में तड़का लगाने की वजह से धुआं नीचे तक आ गया। इसके चलते कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे बच्चे बेहोश हो गए। बेहोश होने वालों में आठ लड़कियां, दो लड़के शामिल है।
अचानक कैसे हुई गैस लीक?
जानकारी के अनुसार शाम 7 बजे के आसपास कोचिंग सेंटर में अजीब सी बदबू कोचिंग सेंटर फैलने लगी। इसके बाद छात्राओं को सांस लेने में समस्याएं होने लगी। कुछ छात्राओं ने चक्कर आने की शिकायत की। बताया ये भी जा रहा है कि इस दौरान कोचिंग सेंटर की खिड़कियां बंद थी, जिसके चलते हालात और बिगड़ने लगे।
घटना में बेहोश हुए छात्रों को तुरंत एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। दो छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, पुलिस दुर्गंध का स्रोत पता लगाने के लिए जांच में जुटी है।
घटना की निष्पक्ष जांच की उठी मांग
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस घटना को चिंतानजक बताया और निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “जयपुर के एक कोचिंग संस्थान में गैस रिसाव की वजह से छात्र-छात्राओं के बेहोश होने की घटना बेहद चिंताजनक है। यह घटना न केवल छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए खतरनाक है बल्कि यह हमारे शिक्षा प्रणाली की कमियों को भी उजागर करती है।”
उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल प्रभाव से छात्र-छात्राओं को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए और इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने सरकार से सभी शिक्षा संस्थानों में सुरक्षा मानकों का पालन किए जाने को सुनिश्चित करने और छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की भी मांग की।
वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने घटना पर कहा कि जयपुर के एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में गैस रिसाव के कारण कई स्टूडेंट्स तबियत बिगड़ने के कारण बेहोश हो गए। यह बेहद चिंताजनक घटना है और इसकी जांच होनी चाहिए। दूरदराज इलाकों से स्टूडेंट्स पढ़ने शहर आते हैं और सुरक्षा नियमों की पालना नहीं होने के कारण यदि कोई अनहोनी हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन है?
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से मेरी मांग है कि इस हादसे की गहनता से जांच हो और लापरवाही बरतने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई हो। इसके साथ ही सरकार समस्त कोचिंग संस्थानों के लिए सुरक्षा नियम जारी कर उनकी सख्ती से पालना करवाए जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो।