जेल में रहकर चुनाव लड़ते और विधायक-सांसद बनते हुए तो आपने बहुत सुना है। लेकिन जेल में बंद एक कैदी को आचार्य की डिग्री लेने की इच्छा जगी है और इसके लिए उसने कोर्ट से इजाजत भी मांगी है। लैंड स्कैम में होटवार जेल में बंद मोहम्मद इरशाद को रांची सिविल कोर्ट ने सहायक आचार्य परीक्षा देने की अनुमति दे दी है। इरशाद ने PMLA की विशेष कोर्ट में अपने अधिवक्ता के माध्यम से झारखंड प्राइमरी स्कूल एंट्रेंस आचार्य कंबाइंड परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देने के लिए याचिका दाखिल को थी। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। परीक्षा 27 जून को है और इरशाद का सेन्टर जमशेदपुर में है। सुरक्षा के बीच इरशाद को परीक्षा सेंटर ले जाया जायेगा और परीक्षा के बाद होटवार जेल वापस लाया जायेगा।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: जमीन कारोबारी कमलेश को ईडी ने भेजा समन, छापेमारी के बाद आगे की कार्रवाई