Slogan of Jai Shri Ram in Bokaro: जय श्रीराम बोलने पर बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड स्थित एक मिशनरी स्कूल के प्रिंसिपल ने पूरी 10वीं कक्षा के छात्रों को दो दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है.अब यह मामला सबके सामने आ गया है। इनकी डायरी में लिखकर अभिभावकों को मंगलवार को स्कूल बुलाया गया। कुछ अभिभावकों को फटकार लगाई गई। मामले की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद के धनबाद के मंत्री विनय कुमार ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख जांच कर कार्रवाई की मांग की है। विनय ने कहा कि एक मिशनरी स्कूल में पांच अप्रैल को दसवीं की कक्षा चल रही थी, इसी दौरान किसी बच्चे ने जय श्रीराम बोल दिया।
“बच्चों को निलंबित नहीं किया गया था”
इसके बाद (Jai Shri Ram Row in Bokaro school) शिक्षक ने दंड देते हुए सभी छात्रों को अगले चार पीरियड के लिए सस्पेंड कर कक्षा से बाहर कर दिया। साथ ही छह अप्रैल तक के लिए निलंबित भी कर दिया था। स्कूल की प्रिंसिपल के मुताबिक छात्रों को स्कूल में अनुशासनहीनता व शिक्षक का आदेश नहीं मानने पर एक दिन के लिए सस्पेंड किया था। सारे बच्चों को निलंबित नहीं किया गया था।
‘मामले की जांच की जाएगी’
मामले में स्कूल प्रबंधन कक्षा सस्पेंड करने से इंकार कर रहा है. लेकिन मामले में कुछ भी कुछ भी कहने से बच रहा है. इस संबंध में डीईओ ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी. इस संबंध में किसी स्टूडेंट के परिजन द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें :Jharkhand: हजारीबाग की Anvita Priyam 14 काे संसद भवन में विचार व्यक्त करेगी