फॉर्ब्स इंडिया (Forbes India) ने भारत की सेल्फ मेड वुमन 2022 की सूची में झारखंड (Jharkhand) की युवा कवयित्री और स्वतंत्र पत्रकार जसिंता केरकेट्टा(Jacinta Kerketta) को टाॅप महिलाओं की सूची में शामिल किया है. जसिंता की कविताएं इन दिनों ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी ख्याति प्राप्त कर चुकी हैं.
रूढ़ियों को तोड़ने वाली महिलाओं को मिली जगह
इस साल फोर्ब्स इंडिया की डब्ल्यू-पॉवर 2022 की सूची में ऐसी महिलाओं को शामिल किया गया है, जो रूढ़ियों को तोड़ रही हैं, संदेह को खारिज कर रही हैं और बदलाव का नेतृत्व कर रही हैं. जसिंता केरकेट्टा के अलावा जो प्रमुख नाम इस सूची में हैं, उनमें प्रमुख रूप से निखत जरीन, कटरीना कैफ, अंजु श्रीवास्तव एवं अंजलि बंसल शामिल हैं.
आदिवासी हितों की आवाज है जंसिता
आदिवासी हितों के लिए जंसिता मुखर आवाज हैं. वो अपनी लेखनी से लगातार आदिवासी विषयों से जुड़े मुद्दे उठती रही है. बहुत कम समय में उन्होंने अपनी पहचान स्थापित की. राष्ट्रीय और अंतरराराष्ट्रीय स्तर पर अपनी लेखनी की अलग पहचान है. इनका.2016 में पहला काव्य-संग्रह ‘अंगोर’ हिंदी-अंग्रेजी में आदिवाणी कोलकाता से प्रकाशित किया गया था .
ये भी पढ़ें: IPS Transfer Posting Jharkhand: झारखंड के चार IPS अधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग, 125 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित