न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
10वीं और 12वीं के साइंस के रिजल्ट जारी करने के बाद अब झारखंड अधिविध परिषद (JAC) 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी करेगा। आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट 31 मई को घोषित किये जायेंगे। झारखंड इंटर 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट जैक की आधिकारिक वेबसाइट्स jac.jharkhand.gov.in और www.jacresults.com पर देखे जा सकेंगे।
रिजल्ट जारी करने से पहले जैक के द्वारा जानकारी दी गयी है कि रिजल्ट चेक करने और डाउनलोड करने के लिए छात्र अपने रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल कोड आदि सबमिट कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 23 मई को जैक ने मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी किया था। जिसमें मैट्रिक में 95.38 फीसदी और इंटर में 81.45 प्रतिशत बच्चे सफल हुए थे। उम्मीद की जा रही है कि 12वीं कला और कॉमर्स में छात्रों का रिजल्ट भी अच्छा होगा।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 Final: आज भी बारिश हुई तो क्या होगा, ऐसे होगा फैसला