झारखंड एकेडेमिट काउंसिल बोर्ड (JAC Board) ने मैट्रिक कि 10 परीक्षा का आवेदन आरम्भ कर दिया है। गुरुवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरम्भ हो गया है। मैट्रिक की परीक्षा देने वाले छात्र JAC की आधिकारिक साइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को ध्यान में रखना होगा की ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2023 है। JAC ने परीक्षा शुक्ल के बारे में भी जानकारी दी है। परीक्षा शुल्क चालान के जरिये 6 दिसंबर तक शुल्क जमा किया जा सकेगा। लेट फी के साथ 3 दिसंबर से 9 दिसंबर तक फार्म भरे जा सकेंगे। बैंक चालान के जरिये फी जमा करने के लिए 12 दिसंबर तक का समय दिया गया है। JAC बोर्ड की मुताबिक 10वीं के एग्जाम अगले साल फरवरी में होंगे। जबकि 10वीं के संप्लीमेंट्री एग्जाम जुलाई 2024 में लिए जायेंगे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: रांचीः PM का काफिला रोकने वाली महिला के खिलाफ IPC की धारा 341,283,353,186 के तहत FIR