JAC 12th Arts, Commerce Result 2022: झारखंड एकेडमिक काउंसिल, JAC कक्षा 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल छात्र आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं .आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट के लिए रिजल्ट डेट और टाइम की जानकारी कल यानी बुधवार को ही जारी कर दी गई थी.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आज इंटर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया. झारखंड अधिविध परिषद कार्यालय में मंत्री जगन्नाथ महतो द्वारा ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें आर्ट्स और कॉमर्स के अभ्यर्थी शामिल है. बता दें कि वर्ष 2020 में हुए परीक्षा में करीब एक लाख 90813 परीक्षार्थियों ने आवेदन दिया था, जिसमें 184425 बच्चे शामिल हुए.
सबसे बड़ी बात इस बार इंटर परीक्षा के परिणाम में प्रथम श्रेणी में आने वाले बच्चों की संख्या 94 हजार 495, द्वितीय श्रेणी में 81988, तृतीय श्रेणी में 3190 अभ्यर्थियों के नाम आए हैं। कुल उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 179683 है।
कला संकाय की बात करें तो 75864 छात्रों में 73539 उत्तीर्ण छात्रों की संख्या रही जिसका प्रतिशत 96.4 है । वही छात्राओं की बात करें तो एक लाख 8561 छात्राओं में 1,06,136 उत्तीर्ण हुई जिसका प्रतिशत 97.76 रहा. कुल मिलाकर इस बार इंटर की परीक्षा में भी बेटियों ने बाजी मारी.
ये भी पढ़ें : बिना इंटरनेट के भी किया जा सकता है UPI पेमेंट, जानिए क्या है इसका पूरा तरीका