समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची शिक्षा

JAC 10th-12th Exam 2023: झारखंड में मंगलवार से 14 सौ केंद्रों पर होगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा, दिशा-निर्देश जारी

image source : social media

JAC 10th-12th Exam 2023: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च मंगलवार से शुरू होने वाली है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से परीक्षा की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।  इस साल की परीक्षा राज्यभर में बनाए गए 14 सौ केंद्रों में ली जाएगी। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड उनके स्कूल- कॉलेजों से दिए जा चुके हैं। परीक्षा आयोजन को लेकर जैक की ओर से सभी जिलों और परीक्षार्थियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

दो परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 24 मार्च को होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में बदलाव किया है। यह बदलाव सरहुल पर्व को लेकर किया गया है। इस दिन झारखंड में सरहुल पर्व मनाया जाता है। जैक ने निर्णय लिया है कि 24 मार्च को होने वाली मैट्रिक की परीक्षा 25 मार्च को ली जाएगी। वहीं इंटर की परीक्षा पांच अप्रैल को होगी।

इस तरह से हुआ है परीक्षा केंद्र का निर्धारण

स्टूडेंट्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जैक ने बोर्ड की परीक्षाओं के लिए सेंटर का निर्धारण किया है। मैट्रिक का परीक्षा केंद्र यथा संभव प्रखंड स्तर पर बनाया गया है, जबकि इंटर का परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्तर पर बनाया गया है। मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली व इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी। कई ऐसे परीक्षा केंद्र भी हैं। जहां मैट्रिक व इंटर दोनों परीक्षा होगी।

रांची में 159 केंद्र बनाए गए हैं

रांची में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए 159 केंद्र बनाए गए हैं। मैट्रिक की परीक्षा के लिए 102 व इंटर की परीक्षा के लिए 57 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। रांची से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में लगभग 82 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। रांची जिले में इस वर्ष मैट्रिक से अधिक परीक्षार्थी इंटर में हैं। मैट्रिक के राज्यभर के 4.5 लाख और इंटर के 3.50 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

 ये भी पढ़ें : Ranchi: सरना धर्म कोड नहीं तो वोट नहीं, महारैली में भारी संख्या में जुटे लोग 

 

Related posts

Chhatisgarh: आखिर भूपेश बघेल क्यों डरे CBI-ED Raid से! यूपीए विधायकों को पनाह देने पर ये क्या बोले CG CM

Pramod Kumar

Jharkhand: रांची में जुलूस-ए-मोहम्मदी पर असामाजिक तत्वों की नजर, खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट

Pramod Kumar

“मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर” का उद्घाटन, रांची को सर्वाइकल कैंसर मुक्त करने के लिए बनी योजना, 18 परिवारों को मिला नया जीवन

Manoj Singh