BBC IT Survey: ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) के दिल्ली दफ्तर पर आयकर विभाग (Income tax department) के छापे की खबर है (Income Tax raid at BBC’s Delhi office)। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीबीसी (BBC) के दफ्तर को सील कर दिया गया है और सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं। कर्मचारियों को घर जाने के लिए कह दिया गया है। बीबीसी के लंदन हेडक्वार्टर को भी कार्रवाई की जानकारी दे दी गई है। बता दें कि दिल्ली के साथ ही बीबीसी के मुंबई स्थित दफ्तर पर भी आयकर विभाग सर्वे कर रही है.
दिल्ली और मुंबई समेत 20 जगहों पर जांच
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम दिल्ली और मुंबई समेत 20 जगहों पर जांच कर रही है. किसी की अंदर आने और बाहर जाने पर भी रोक लगा दी गई है. जानकारी के मुताबिक टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग की टीम सर्वे कर रही है.
कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर हमला बोला
वहीं बीबीसी (BBC) पर आईटी के छापे की खबर के बाद कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘पहले उन्होंने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगाया और अब आयकर विभाग ने बीबीसी पर छापा मारा है। यह अघोषित तौर पर आपातकाल है’।
BBC IT Survey